News & Reflection
Home / News & Reflection / Testing
Notices
03, Jul 2020
प्रिय अभिभावकगण,
आशा है कि आप सपरिवार कुशल पुर्वक होगें महामारी के इस दौर मे अपनी एंव अपनो की सुरक्षा अत्यंत जरूरी है। वैश्विक महामारी के इस दौर मे विद्यालय द्वारा पूर्ण रूप से यह प्रयास किया गया की हमारे बच्चों को सुरक्षित रखते हुए ऑनलाईन माध्यम से उनका पठन-पाठन बाधित न हो इसका पूरा ध्यान विद्यालय की ओर से किया गया है तथा पूरे प्रयास करके अपनी मोबाईल एप्प को पूरा इन्ट्रेक्टिव बनाया गया जिससे ज्यादा से ज्यादा विषय-वस्तु सुगमता एंव सुरक्षित रूप मे अपने विद्यार्थियों तक पहुॅचाई जा सके।
निश्चत रूप से कुछ परेशानियों से हम सभी को रूबरू होना पड़ा होगा लेकिन हमे आशाओं को नही छोड़ना चाहिए ओर एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होने का प्रयास लगातार करते रहना चाहिए।
यदि कोई अभिभावक किसी भी प्रकार की परेशानी महसूस करते हुए ऑनलाईन पढाई अपने बच्चों को नही कराना चाहते तो वह दिनांक 08.07.2020 तक इस सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र विद्यालय मे भेजने का कष्ट करें। जिससे उनको ऑनलाईन शिक्षा से मुक्त करते हुए परेशानी से बचाया जा सके। यदि आपके द्वारा 08.07.2020 तक इस सम्बन्ध में कोई प्रार्थना पत्र नही दिया जाता तो यह समझा जायेगा की आप ऑनलाईन पढाई कराना चाहते है और विद्यालय प्रशासन के साथ आप कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार है।
आप सभी अभिभावकांे से अनुरोध है कि जिन अभिभावको ने अब तक फीस जमा नही की है वह अप्रैल व मई माह की फीस जमा कराने का कष्ट करें तथा जिनकी कोई गतवर्ष की बकाया फीस है वह भी 10.07.2020 तक जमा कराने का कष्ट करें जिससे बच्चों की शिक्षा को सुचारू रूप से चलाया जा सके। यदि भविष्य मे शासन स्तर से लॉकडाउन अवधि की फीस न लिये जाने सम्बन्धित कोई निर्णय लिया जाता है तो ऐसी फीस को प्राप्त शासनाआदेशानुसार वापस कर दिया जायेगा।
भवदीय
द दून वैली पब्लिक स्कूल
देवबन्द