Opening Hours

  • Monday08 A.M. - 05 P.M.
  • Tuesday08 A.M. - 05 P.M.
  • Wednesday08 A.M. - 05 P.M.
  • Thrusday08 A.M. - 05 P.M.
  • Friday08 A.M. - 05 P.M.
  • Saturday08 A.M. - 05 P.M.
  • SundayClosed

News & Reflection

Notices

 रक्षा बंधन
25, Aug 2018

राखियों से भरी भाईयों की कलाईयां

द दून वैली पब्लिक स्कूल देवबन्द में रक्षा बंधन का पर्व अत्यन्त धूमधाम से मनाया गया।

दून वैली स्कूल में प्रातः से ही रक्षा बंधन पर्व के लिए विद्यार्थियों में उत्साह था। भारतीय संस्कृति की मान्यता के अनुसार भाई - बहनों के पवित्र प्रेम के प्रतीक को रक्षा बंधन के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर छात्राओं ने स्वनिर्मित अत्यन्त आकर्षक एवं सुन्दर राखियों का प्रदर्शन प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा के समक्ष किया एवं भाइयों की कलाई पर बहनों ने रक्षा सूत्र बांध कर कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए विभिन्न कविताएं, गीत एवं नृत्य आदि प्रस्तुत किए जो देखते ही बन रहे थे।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्री राज किशोर गुप्ता जी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हमे प्रेरणा देने एवं मानसिक उल्लास प्रदान करने के लिए पर्वों का आयोजन होता है।

रक्षा बंधन का यह पर्व भी हमें भाई - बहनों के स्नेह को प्रगाढ़ करने एवं जीवन भर एक दूसरे की सहायता के लिए तत्पर रहना सिखाता है।

स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने पर्वों की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बहने भाई की कलाई पर राखी रूपी रक्षा सूत्र बाँधकर उनके मंगल की कामना करती है, और भाई उन्हें भेंट प्रदान कर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। यह पर्व आपसी स्नेह व भाईचारा की भावना को बढ़ाता है।