News & Reflection
Home / News & Reflection / दून वैली में धूमधाम से मनाया गया 70वाँ गणतंत्र दिवस
Notices
27, Jan 2019
दून वैली पब्लिक स्कूल में आज ‘‘परम्परागत तरीके से 70 वाँ गणतन्त्र दिवस रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
आज द दून वैली पब्लिक स्कूल में गणतन्त्र दिवस समारोह सम्पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया, सर्वप्रथम स्कूल के चेयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता जी, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी एवं मैनेजर श्रीमती सुमन जी के द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय के छात्रों ने समवेत स्वर में राष्ट्रगान व झण्डा गीत गाकर सारा वातावरण देशभक्तिमय बना दिया। तत्पश्चात् छात्रों ने देशभक्ति के नारे लगाए। इसके उपरान्त विद्यार्थियों ने विभिन्न देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें भाषण, नृत्य, नाटिकाएं, समूह गान आदि रहे। छोटे बच्चों ने सर्वधर्म समभाव पर सुन्दर नाटिका प्रस्तुति की, कक्षा ग्यारह के विद्यार्थी ने गणतन्त्र दिवस की महत्ता एवं इतिहास पर प्रकाश डाला। वही कक्षा चार की आराध्या त्यागी ने देश भक्ति से ओत प्रोत कविता सुनाकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के अन्त में चेयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता जी व प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी ने अपने सारगर्भित भाषणों में देश की युवा पीढी को जात पात से ऊपर उठकर देश हित में कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए गणतन्त्र दिवस की शानदार प्रस्तुति के लिए छात्रों तथा स्टाफ की तैयारी पर भूरि भूरि प्रशंसा की।