Opening Hours

  • Monday08 A.M. - 05 P.M.
  • Tuesday08 A.M. - 05 P.M.
  • Wednesday08 A.M. - 05 P.M.
  • Thrusday08 A.M. - 05 P.M.
  • Friday08 A.M. - 05 P.M.
  • Saturday08 A.M. - 05 P.M.
  • SundayClosed

News & Reflection

Notices

 ब्लू डे हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
27, Oct 2018

दून वैली स्कूल में प्ले व नर्सरी के बच्चों के साथ नीले रंग से सम्बन्धित जानकारी देने के उद्देश्य से ब्लू डे का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आज दून वैली के प्रागंण में ब्लू डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने एवं स्टाफ के सभी लोग नीले परिधान में दिखे। इस कार्यक्रम के माध्यम से जीवन से जुड़ी नीले रंग की वस्तुओं एवं उनसे सम्बन्धित ज्ञान बच्चों को प्रदान किया गया। नन्हें मुन्नों ने बहुत ही मोहक अंदाज में हिन्दी व अंग्रेजी में गीत, कविताएं नाटिकाएँ एवं नृत्य आदि से अपने अभिभावकों को अपनी प्रतिभा से अवगत कराया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने अपने उद्बोधन में बच्चों के जीवन में रंगो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इस उम्र के बच्चों में रंग के प्रति सहज आकर्षण होता है जिससे ज्ञान का संप्रेषण करना आसान होता है। 
मिस ब्लू आर्या चन्देल तथा मिस्टर ब्लू व्यान सचदेवा चुने गए। वही अभिभावकों में मिस ब्लू रेयांका चैधरी तथा मिस्टर ब्लू सिद्धार्थ वर्मा को प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने ताज पहनाकर सम्मानित किया।
ब्लू डे के आयोजन के साथ - साथ जुलाई माह से अक्टूबर माह तक जन्मे बच्चों का सामूहिक जन्मदिवस भी आज स्कूल में केक काट कर धूम धाम से मनाया, तथा बच्चों ने थीम प्रेजेन्टशन प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। अन्त में सभी बच्चों व अभिभावकों ने प्रधानाचार्या जी के साथ आज ‘‘ब्लू है पानी-पानी’’ गीत पर नृत्य किया।