Opening Hours

  • Monday08 A.M. - 05 P.M.
  • Tuesday08 A.M. - 05 P.M.
  • Wednesday08 A.M. - 05 P.M.
  • Thrusday08 A.M. - 05 P.M.
  • Friday08 A.M. - 05 P.M.
  • Saturday08 A.M. - 05 P.M.
  • SundayClosed

News & Reflection

Notices

 पुरस्कार पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
29, Mar 2019

नगर के प्रतिष्ठित ’द दून वैली पब्लिक स्कूल’ में टेलेन्ट डे के अवसर पर कक्षा प्ले से कक्षा दो के नन्हें-मुन्नों को विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया।
आज स्कूल मंे कक्षा प्ले से कक्षा दो के नन्हें-मुन्नों की साल भर की मेहनत का परिणाम देखने सभी बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। कक्षा नर्सरी ’बिन्गों’ से अभिनव, अगस्तय, अनइश, अक्षांश, तनिष्क, कक्षा नर्सरी ’ब्लोसम; से केशव, ईशान, आद्विका, आरना, पिहू, आक्रुति, कक्षा एलकेजी ’लेजेंड’ से इशिता, हितेन, मिशिका, शाद, कक्षा एलकेजी ’लोफ्टी’ से मुताहरा, एकम, केशव, आरव, भव्य, अथर्व, कक्षा एलकेजी ’लोरल’ से अद्विका, प्रज्ञा, शगुन, सानवी, वाणी, कक्षा यूकेजी ’अंबल’ से मो. अवैज़, सोम राणा, अर्णव जैन, कृष्णा, पार्थ, आर्यन, तनिष्क, कक्षा यूकेजी ’यूनिटि’ से लक्ष्य, रितिका, अंसी, आरणा, शिवम, कक्षा एक ’फ्लोरा’ से अवनी, मनवी, आश्वी त्रिश, समृष्ठा, कक्षा एक ’फ्रेग्रेस’ से शिवास्य, धैर्य, जै़ना, आराध्या, नव्या, कक्षा एक ’फैबुलेस’ से अक्षिता, आयुष, अब्दुल नूर, मृणाल, कक्षा दो ’शाईन’ से अनन्या, मिष्ठी, शैलीन, ईशिका, सना, कक्षा दो ’स्पारकल’ से प्रांजल, नव्या, हार्दिक, द्रव्य, आरना, कक्षा दो ’स्टलिंग’ से अर्यव, समृद्धि, सार्थक, स्वाति, आरव त्यागी ने अपने-अपने सेक्शन में टाॅप किया तथा नर्सरी की क्लास टाॅपर दर्श, कृषा, विहान रहे, एलकेजी के तीनों सेक्शन से क्लास टाॅपर अश्वी, यूकेजी के तीनों सेक्शन में धनश्री, कक्षा एक के तीनो सेक्शन में अवनी रही व कक्षा दो के तीनो सेक्शन में प्रांजल व आर्यव गुप्ता रहे। शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए नर्सरी से आद्विका, 99 प्रतिशत में अनंत, एलकेजी में शत-प्रतिशत उपस्थिति में उत्सवी, 99 प्रतिशत में केश्व रहे व यूकेजी में शत-प्रतिशत उपस्थिति में नित्या, सत्यम, 99 प्रतिशत में रितिका, कक्षा एक में शत-प्रतिशत में अंश तथा कक्षा दो में आन्य सिंघल और समृद्धि रहीं।
कार्यक्रम के अन्त में स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता व प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने स्टाफ की प्रशंसा एवं अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए सभी बच्चों को आशीर्वाद और शुभकामनाएँ दी व नन्हें-मुन्नों के समग्र विकास हेतु स्कूल की प्रतिबद्धता के संकल्प को दोहराया।