News & Reflection
Home / News & Reflection / देवबंद में यूनिटी मार्च पद यात्रा का आयोजन
Notices
22, Nov 2025
देवबन्द । भारत रत्न एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संकल्प को सुदृढ़ करने हेतु यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें नगरवासियों के साथ साथ दि दून वैली पब्लिक स्कूल के स्काउट और गाइड इकाई के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य सरदार पटेल के
योगदान को याद करना और युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन एवं सामुदायिक भावना को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति और सामाजिक जागरूकता पर आधारित स्लोगन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रदेश के राज्य मंत्री कुवंर बृजेश सिंह द्वारा किया गया और यह पद यात्रा जागरूकता रैली के रूप में देवी कुंड पर स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। राज्यमंत्री कुवंर बृजेश सिंह ने मार्च के दौरान प्रतिभागियों की शारीरिक और मानसिक दृढ़ता की सराहना की।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को स्वास्थ्य और अनुशासन के प्रति प्रेरित करते है और समाज में सामूहिक सहयोग व राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करते हैं। मंत्री जी ने पद यात्रा में शामिल भाजपा के सभी पदाधिकारियों, कार्यकताओं नगरवासियों, शिक्षकों और छात्रों का धन्यवाद किया। इस यूनिटी मार्च ने न केवल सरदार पटेल की स्मृति को उजागर किया, बल्कि युवा पीढ़ी को भी प्रेरित किया कि वे देश की एकता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति सजग रहें।
