Opening Hours

  • Monday08 A.M. - 05 P.M.
  • Tuesday08 A.M. - 05 P.M.
  • Wednesday08 A.M. - 05 P.M.
  • Thrusday08 A.M. - 05 P.M.
  • Friday08 A.M. - 05 P.M.
  • Saturday08 A.M. - 05 P.M.
  • SundayClosed

News & Reflection

Notices

 धूमधाम से मनाया लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व
14, Jan 2025

द दून वैली पब्लिक स्कूल, में लोहड़ी और मकर संक्रांति का आयोजन


द दून वैली पब्लिक स्कूल, देवबंद में आज भारतीय संस्कृति के प्रमुख पर्व लोहड़ी और मकर संक्रांति धूमधाम से मनाए गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी ने कार्यक्रम की शुरुआत अग्नि प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद परंपरानुसार सभी ने लोक नृत्य गाते हुए ढोल-नगाड़े की थाप पर अग्नि की परिक्रमा की।

प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी ने इस पर्व की ऐतिहासिक और पौराणिक कथा को साझा करते हुए कहा कि लोहड़ी फसल की कटाई पर खुशी का पर्व है जब किसान अपनी फसल का कुछ हिस्सा धन्यवाद स्वरूप अग्नि देव को समर्पित कर संपन्नता की कामना करते है। उन्होंने बताया कि इस दिन विवाहित कन्याओं को सम्मानित करने की परंपरा प्राचीन यज्ञों से जुड़ी है जिसमें पार्वती जी ने स्वयं अग्नि को समर्पित कर दिया था। इसके साथ ही यह भी बताया कि पृथ्वी पर ऊर्जा के मुख्य स्त्रोत सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति मनाई जाती है इसके धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस दिन यज्ञ, जप, तप, दान और सेवा के महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों और उपस्थित सभी को तिल-गुड़, मूँगफली और रेवड़ी जैसी पारंपरिक मिठाइयाँ वितरित की गईं। इस अवसर पर क्वालिटी डायरेक्टर श्रीमती अर्चना शर्मा जी, ब्रांच हेड श्रीमती तनुज कपिल जी, उप-प्रधानाचार्य श्री हरदीप सिंह जी, द दून वैली मुजफ्फरनगर की ब्रांच हेड श्रीमती पारूल अग्रवाल और स्कूल का समस्त स्टाफ भी उपस्थित था। समारोह में विद्यालय के विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया।