Opening Hours

  • Monday08 A.M. - 05 P.M.
  • Tuesday08 A.M. - 05 P.M.
  • Wednesday08 A.M. - 05 P.M.
  • Thrusday08 A.M. - 05 P.M.
  • Friday08 A.M. - 05 P.M.
  • Saturday08 A.M. - 05 P.M.
  • SundayClosed

News & Reflection

Notices

 “किशोर शिक्षा” पर दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
30, May 2025

द दून वैली स्कूल में सी.बी.एस.ई. द्वारा किशोर शिक्षा पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों का विद्यार्थियों की किशोर अवस्था की आवश्यकताओं को ध्यान मे रखते हुये अध्यापन को रूचिकर एवं प्रभावशाली शिक्षण पद्धतियों से अवगत कराना था ताकि विद्यार्थी मानसिक व शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनकर सामाजिक विकास में सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभा सकें ।

कार्यशाला का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. सीमा शर्मा जी, रिसोर्स पर्सन डॉ. रमनीत स्वरूप, प्रधानाचार्या, भारतीय एकेडमी, रुड़की एवं डॉ. दीपक कुमार धीमान, प्रधानाचार्य, ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, मीरापुर, मुजफ्फरनगर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस अवसर पर अतिथियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया ।

दोनों रिसोर्स पर्सन्स ने अपने-अपने सत्रों में छात्रों की किशोरावस्था के दौरान विभिन्न शारीरिक और मानसिक बदलावों और उनके प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये शिक्षकों को उनकी भूमिका के बारे मे गहराई से समझाया । इन के बच्चों के साथ संवेदनशीलता, धैर्य और सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा छात्रों के प्रति व्यवहार उनके व्यक्तित्व को निखारने में अति महत्वपूर्ण होता है।

कार्यशाला के दौरान सक्रिय भागीदारी, समूह चर्चा, गतिविधि-आधारित केस स्टडी, रोल प्ले एवं संवाद मूलक सत्रों के माध्यमों से अध्यापकों को व्यवहारिक जानकारियां दी गई । जानकारियों को प्रभावशाली बनाने के लिये विभिन्न दिलचस्प उदाहरणों को स्लाइड-शो आदि के समावेश से और अधिक रोचकता से प्रस्तुत किया गया ।

द दून वैली स्कूल की प्रधानाचार्या डा. सीमा शर्मा जी ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम शिक्षकों के प्रोफेशनल विकास में अत्यंत सहायक होते हैं। किशोरावस्था शिक्षा पर केंद्रित यह कार्यशाला शिक्षकों को नई दृष्टि प्रदान करती है जिससे वे छात्रों के साथ अधिक प्रभावी ढंग से जुड़ सकते हैं।”

कार्यशाला के समापन पर डॉ सीमा शर्मा जी ने रिसोर्स पर्सनस् का आभार प्रकट करते हुए उन्हें विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किये । प्रतिभागियों ने सी.बी.एस.ई. व द दून वैली को इस सार्थक आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।