News & Reflection
Home / News & Reflection / ’द दून वैली’ के छात्रों ने किया चाचा नेहरू को याद
Notices
15, Nov 2018
‘द दून वैली स्कूल’ के प्रागंण में आज दिनांक 14 नवम्बर को बाल दिवस बडे़ धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में रंग-बिरंगी वेशभूषा में आये बच्चे अत्यंत मनमोहक लग रहे थे। प्ले व नर्सरी के बच्चों ने प्रधानाचार्या को गुलाब का फूल भेंटकर उनका स्वागत किया। नेहरू के रूप में आए बच्चे उनका ही प्रतिरूप प्रतीत हो रहे थे। प्रातः कालीन प्रार्थना सभा का आयोजन अध्यापकों द्वारा किया गया। प्रार्थना सभा के दौरान अध्यापकों द्वारा’ बचपन याद आता है’ गीत की प्रस्तुति पर बच्चे झूम उठे। अध्यापकों ने बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन से जुड़ी कहानियां सुनाई साथ ही अध्यापकों द्वारा बच्चों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसमें उन्होंने बच्चों के लिए प्रेरणादायक नाटक व नृत्य प्रस्तुत किए। कक्षा एक की अवनि व कक्षा दो के सार्थक ने चाचा नेहरू पर स्पीच दी व अन्य बच्चों ने ‘‘हमारे प्यारे चाचा नेहरू’’ कविता गाकर धूम मचा दी।
चेयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए सब को नेहरू जी के पथ पर चलने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने जवाहरलाल नेहरू के विषय में बच्चों को अवगत कराया कि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे इसीलिए बच्चे आज भी उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते हैं। जवाहर लाल नेहरू स्वाधीन भारत के ‘प्रथमप्रधानमंत्री’ थे और उनका जन्मदिन पूरे देश में ‘बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में समस्त स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।