Opening Hours

  • Monday08 A.M. - 05 P.M.
  • Tuesday08 A.M. - 05 P.M.
  • Wednesday08 A.M. - 05 P.M.
  • Thrusday08 A.M. - 05 P.M.
  • Friday08 A.M. - 05 P.M.
  • Saturday08 A.M. - 05 P.M.
  • SundayClosed

News & Reflection

Notices

 द दून वैली पब्लिक स्कूल मे ‘हर्ष विद्या रत्न अवार्ड 2025’ का भव्य आयोजन (कक्षा 12)
28, May 2025

देवबन्द क्षेत्र के द दून वैली पब्लिक स्कूल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ओत-प्रोत “हर्ष विद्या रत्न अवार्ड 2025” का शानदार आयोजन कर सत्र 2024-25 के कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया ।

विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय श्री हर्ष सिंघल जी की स्मृति में पिछले 11 वर्षो से प्रतिष्ठित आयोजन किया जाता हैं । मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा जी (जिला विद्यालय निरीक्षक, सहारनपुर) के साथ स्कूल के चेयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता जी, मैनेजर श्रीमती सुमन सिंघल जी, डायरेक्टर डा॰ अनुराग सिंघल जी, प्रधानाचार्या डॉ॰ सीमा शर्मा जी, श्री अशोक गुप्ता जी (पत्रकार), श्री श्याम कुमार अग्रवाल जी (समाज सेवी), श्री राजीव गुप्ता जी, प्रमोद कुमार (प्रधान) व श्री देवेंद्र कुमार जी के साथ नगर के गण मान्यों ने पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर व तिलक लगाकर किया गया ।

स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान के बाद सामूहिक नृत्य ने उपस्थित गणमान्यों एवं अतिथियों का मन मोह लिया।

इस वर्ष साइंस ग्रुप में रीति ने 98.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में शीर्ष स्थान हासिल किया, वहीं कॉमर्स ग्रुप में राधिका नेझारा ने 96.6% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। परीक्षाफल में 90% से अधिक 21 छात्रों, 85% से अधिक 39 छात्रों व 80% से 64, 75% से अधिक 93 छात्रों ने सफलता प्राप्त की । इन सभी विद्यार्थियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही विद्यालय टॉप करने के लिए रीति को 5100 रूपये का नगद पुरस्कार भी दिया गया।

यदि डिस्टिंक्शन की बात करें तो अंग्रेजी विषय में 95, फिजिकल एजुकेशन में 98, संगीत में 71, पेंटिंग में 49, योगा में 40, इकोनॉमिक्स में 39, फिजिक्स में 21, केमिस्ट्री में 19, एकाउंट्स में 19, बायोलॉजी में 18, बिजनेस स्टडीज में 16, गणित में 16, हिंदी में 10, कम्प्यूटर साइंस में 8, पॉलिटिकल साइंस में 5, सोशियोलॉजी में 5 छात्रों ने डिस्टिंक्शन प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि दून वैली पब्लिक स्कूल प्रासंगिक व सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त करने का अति विशिष्ट संस्थान है ।

स्कूल की पूर्व छात्रा रिया त्यागी को प्रोबेशनरी ऑफिसर चुने जाने पर अभिनन्दन पत्र प्रदान किया गया ।

स्कूल के 11वें गरिमामय एवं प्रतिष्ठित हर्ष विद्या रत्न अवॉर्ड 2025 मे कार्यक्रम मे उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं अभिभावकों ने इस भव्य कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि विद्यालय द्वारा बच्चों के चहुँमुखी विकास के उद्देश्य से संचालित यह विशेष कार्यक्रम न केवल उत्कृष्ट शिक्षा और प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करता है, अपितु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर उनके समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय पहल सिद्ध करता है।

मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा जी (जिला विद्यालय निरीक्षक, सहारनपुर) ने विद्यालय के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाएँ और स्कूल के साथ समन्वय बनाए रखें।

स्कूल के चेयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता जी ने स्कूल के टॉप करने वाले विद्यार्थियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई तथा अन्य प्रयासरत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुये अपने संबोधन में कहा कि स्कूल की प्राथमिकता उनका सर्वांगीण विकास करना है । इस हेतु बच्चों का किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान मे भी पारंगत करना जरूरी है जिससे वे देश के विकास मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें । स्कूल की यही सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम इस जिम्मेदारी के प्रति पूर्णतया प्रतिबद्ध हैं। हमने इस संकल्प को अपने विद्यार्थियों के साथ मिलकर सफलतापूर्वक सिद्ध किया है।

स्कूल के डायरेक्टर डॉ अनुराग सिंघल जी ने विद्यार्थियों को शिक्षा एवं खेलों के माध्यम से निरंतर समाज एवं राष्ट्र सेवा के लिये प्रोत्साहित करते हुये देश के प्रति उनके कर्तव्यों का बोध कराया ।

कार्यक्रम मे प्रधानाचार्या डॉ सीमा शर्मा जी ने अपने उद्बोधन मे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुये सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अभिभावकों को स्कूल के नियमानुसार सहयोग करने के लिये उनकी प्रशंसा करते हुये आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के चेयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता जी एवं प्रधानाचार्या डॉ. सीमा शर्मा जी ने मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा जी (जिला विद्यालय निरीक्षक, सहारनपुर) को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।