Opening Hours

  • Monday08 A.M. - 05 P.M.
  • Tuesday08 A.M. - 05 P.M.
  • Wednesday08 A.M. - 05 P.M.
  • Thrusday08 A.M. - 05 P.M.
  • Friday08 A.M. - 05 P.M.
  • Saturday08 A.M. - 05 P.M.
  • SundayClosed

News & Reflection

Notices

 स्पेन डेलिगेट ने बच्चों को शिक्षा से सम्बिधित दिए टिप्स
26, Oct 2018

‘द दून वैली स्कूल’ में शिक्षा के वैश्वीकरण की श्रंखला में स्पेन सरकार के अधिकृत शिक्षा समन्वयक श्री जेवियर मैनेनडेज के व्याख्यान का आयोजन किया गया। 
दून वैली द्वारा आयोजित इस व्याख्यान का उद्देश्य नगर की शिक्षा एवं विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर शिक्षा से जोड़ना है। आज प्रातः स्पेन के दूतावास से पधारे श्री जेवियर का स्वागत तिलक लगाकर किया। कार्यक्रम का आंरभ द्वीप प्रज्ज्चलन कर अतिथियों के स्वागत में समूह गान, गरबा नृत्य आदि की प्रस्तुति दी। 
श्री जेवियर ने स्पेन की जानकारी देते हुए बताया कि स्पेन दुनिया की ऐतिहासिक धरोहरों के लिए यूरोप में दूसरा और विश्व तीसरा देश है। सुरक्षा की दृष्टि से विश्व में दूसरा सबसे सुरक्षित देश माना जाता है। 21 देशों में स्पेनिश भाषा को अधिकारिक भाषा का दर्जा प्राप्त है। ज्ञात हो कि श्री जेवियर स्पेन के अधिकृत एजूकेशन अम्बेसडर है एवं शिक्षा के क्षेत्र में स्पेन को क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है। अन्त में उन्होंने बच्चों के वैश्विक ज्ञानार्जन हेतु विभिन्न प्रश्न पूछे जिनके सटीक उत्तर से प्रभावित होकर बच्चों को विभिन्न उपहार देकर प्रोत्साहित किया। 
कार्यक्रम के अन्त में स्कूल के चेयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता जी ने स्पेन से आये अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल इस प्रकार के शिक्षा के कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षा के क्षेत्र में अपने विद्यार्थियों को बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। विद्यार्थियों के लाभ के लिए स्कूल भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करता रहेगा। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारे स्कूल के विद्यार्थी को अन्य देशों के शिक्षा व संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलने से उनमें जहाँ आत्मविश्वास बढ़ता है, वहीं इस प्रकार के कार्यक्रमों से उनके व्यक्तित्व के विकास को नई ऊंचाइयाँ प्राप्त होती है।