Opening Hours

  • Monday08 A.M. - 05 P.M.
  • Tuesday08 A.M. - 05 P.M.
  • Wednesday08 A.M. - 05 P.M.
  • Thrusday08 A.M. - 05 P.M.
  • Friday08 A.M. - 05 P.M.
  • Saturday08 A.M. - 05 P.M.
  • SundayClosed

News & Reflection

Notices

 साक्षी जैन मिस दून वैली व नमन गोयल मिस्टर दून वैली चुने गए
01, Feb 2019

रेलवे रोड स्थित द दून वैली पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ कक्षा 12 के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएँ की गयी।

दून वैली पब्लिक स्कूल में आज परम्परागत तरीके से कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की विदाई के अवसर पर उनके सुखद व सफल जीवन की कामना के लिए एक शानदार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल की प्रधानाचार्या ने बच्चों को आशीर्वाद देकर किया। 11वीं के छात्रों द्वारा नृत्य, संगीत, टाइटल एवं विभिन्न मनोरंजक प्रस्तुतियों द्वारा उनका स्वागत व मनोरंजन किया गया। मंच पर 12वीं के छात्रों ने सभी से अपनी शिक्षा, जीवन और उसमे गुरूओ का प्यार व योगदान आदि के अनुभव अपने-अपने ढंग से साझा किए।

इस अवसर पर 12वीं के छात्रों में प्रिया को ‘‘मिस फेयरवल’’ व उज्ज्वल गुप्ता को ‘‘मिस्टर फेयरवल’’, ‘‘मिस सेल्फी क्वीन’’, जूवेरिया को ‘‘मिस्टर फोटो जनिक’’, नमन को ‘‘डिम्पल गर्ल’’,  आएशा को ‘‘शेक्सपियर’’, अब्दुला को ‘‘बेस्ट डान्सर ’, स्वाति शर्मा को, ‘‘डिबेटर ’’, इशांक भाटिया को, ‘‘ मिस्टर इनोसेन्ट’’ ताबिश व मिस शार्मिली फातिमा को, ‘‘ मिस्टर इन्ट्रोवर्ट’’ अब्दुल व मिस इन्ट्रोवर्ट अंशी को, ‘‘मिस्टर वर्सेटाइल अदनान व मिस वर्सेटाइल प्रतीक्षा को, चुनकर सम्मानित किया गया।

समारोह के अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने 12वीं के विद्यार्थियों को हर्ष के साथ उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद देते हुए, उन्हें जीवन में कठिन परिश्रम एवं श्रेष्ठ इंसान बनने की प्रेरणा दी और अपने स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने की उम्मीद जताई। स्कूल की मैनेजर श्रीमती सुमन सिघंल ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए 12वीं के विद्यार्थियों से देश का गौरव बढ़ाने की अपील की।

इस अवसर पर समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं आदि उपस्थित थे।