News & Reflection
Home / News & Reflection / द दून वैली पब्लिक स्कूल में एक्टिव लर्निंग की कार्यशाला का आयोजन
Notices
29, May 2025
सी.बी.एस.ई. बोर्ड के तत्वावधान में द दून वैली पब्लिक स्कूल, देवबन्द में विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार तथा शिक्षा के प्रति उनकी रुचि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ स्कूल की परम्परानुसार किया गया । रिसोर्स पर्सन डां राजेश देवरानी जी (रूड़की) एवं डां आनन्द स्वरूप सिंह कण्डेरी जी (देहरादून) के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या डां सीमा शर्मा, क्वालिटी हेड श्रीमती अर्चना शर्मा जी व उप-प्रधानाचार्या श्री तनुज कपिल जी ने मां सरस्तवी के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या डां सीमा शर्मा जी ने आगन्तुक अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनन्दन किया एवं सभी से उनका परिचय करवाया ।
कार्यशाला के दौरान रिसोर्स पर्सन ने आरंभ से ही प्रतिभागी शिक्षकों के साथ प्रभावी तारतम्य स्थापित करते हुए उन्हें बच्चों के साथ सकारात्मक व्यवहार तथा कक्षा-कक्ष में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी के महत्त्व पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने इन विषयों को अत्यंत रोचक, व्यावहारिक और संवादात्मक शैली में प्रस्तुत किया, जिससे शिक्षकों की रुचि बनी रही और उन्होंने सक्रिय रूप से सहभागिता भी की।
कार्यशाला को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए वास्तविक जीवन के उदाहरणों, प्रेरक घटनाओं एवं पावर पॉइंट प्रेज़ेंटेशन का सार्थक एवं सशक्त प्रयोग किया गया। इससे न केवल शिक्षकों को अवधारणाओं को समझने में सुविधा हुई, बल्कि उन्होंने इन्हें अपनी शिक्षण शैली में समाहित करने की प्रेरणा भी प्राप्त की।
बच्चों की शैक्षिक क्षमता के विकास, शिक्षक के साथ तारतम्य, कक्षा में सहभागिता तथा पारम्परिक तरीके से हट कर नयी, सरल, सुगम विधियों के माध्यम बच्चों के विकास पर केंद्रित इस कार्यशाला मे ने रिसोर्स पर्सनस् का आभार व्यक्त करते हुये स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ सीमा शर्मा जी ने अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये प्रशिक्षण और शिक्षिकाओं की मनोयोग से सहभागिता पर प्रसन्नता व्यक्त की ।
प्रधानाचार्या डां सीमा शर्मा जी ने पुनः शिक्षिकाओं कों प्रेरित करते हुये कहा कि आज के बदलते परिवेश मे बच्चो को शिक्षा के प्रति जिज्ञासा और उनके शैक्षिक विकास के लिये नयी व्यवस्थाओ और विधियों का पालन कर देश को सर्मथ पीढ़ी प्रदान करने का प्रयास करें ।
कार्यशाला के अंत मे स्कूल की प्रधानाचार्या डां सीमा शर्मा जी ने रिसोर्स पर्सन डां राजेश देवरानी जी एवं डां आनन्द स्वरूप सिंह जी को विद्यालय की और से स्मृति चिन्ह् भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया ।