News & Reflection
Home / News & Reflection / दून वैली के विद्यार्थियों द्वारा एयर फोर्स स्टेशन सरसावा का भ्रमण
Notices
22, Jan 2019
‘द दून वैली पब्लिक’ स्कूल के बच्चों ने एयर फोर्स स्टेशन सरसावा जाकर भारतीय वायुसेना की कार्य प्रणाली को समझा।
विगत दिवस द दून वैली स्कूल के 64 बच्चों का समूह अध्यापकों सहित वायु सेना के कार्यों एवं कर्तव्यों को समझने के उद्देश्य से सरसावा एयर फोर्स स्टेशन पर पहुँचा जहाँ वायु सेना के अधिकारियों ने उन्हें वायु सेना के कार्यों व कर्तव्यों की जानकारी देने के लिए वीडियो दिखाकर बारिकी से समझाया। विभिन्न माडलों एवं युद्धक विमानों और हैलीकाप्टर को नजदीक से देखकर सभी बच्चे अभिभूत थे। वहाँ उपस्थित अधिकारियों ने युद्ध की स्थिति में वायुसेना कैसे कार्य करती है इसकी जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों ने अधिकारियों से विभिन्न प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा शान्त की तथा अधिकारियों ने विभिन्न प्रश्न पूछ कर बच्चों की प्रतिभा व स्कूल के योगदान की प्रशंसा की।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने इस यात्रा आयोजन में बच्चों को प्राप्त जानकारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार बच्चों में भारतीय सेना के प्रति सम्मान बढ़ता है तथा सेना के कठोर परिश्रम से प्रोत्साहन प्राप्त होता है।