News & Reflection
Home / News & Reflection / हर्ष विद्या रत्न एवार्ड समारोह के साथ मन व सृजन कार्यक्रम का समापन
Notices
26, Nov 2018
रेलवे रोड़ स्थित ‘द दून वैली पब्लिक स्कूल देवबन्द’ में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज सर्वाधिक महत्वपूर्ण हर्ष विद्या रत्न अवार्ड 07 का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ एम0एल0ए देवबन्द श्री ब्रजेश कुमार सिंह जी, ए0बी0एस0ए डाॅ0प्रभात कुमार जी, काॅपेरेटिव बैंक के चेयरमैन चै0 राज पाल जी एवं समाजसेवी श्री विनोद गुप्ता जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर तथा विद्यालय के संस्थापक स्व0 श्री हर्ष सिंघल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया।
शिक्षा, कला, प्रतिभा के सम्मान के इस कार्यक्रम में तहसील देवबन्द के सी0बी0एस0ई व यू0पी0 बोर्ड परीक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मान पत्र के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है। साथ ही स्कूलों के प्रधानाचार्याे एवं शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिनका आरंभ स्वागत गीत व सरस्वती वंदना से हुआ। सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक करती नृत्य नाटिकाएँ दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर रही थी।
वर्ष 2018 दून वैली के बोर्ड परिणाम में कक्षा 12 की सिद्धी ;97ण्2ःद्ध एवं कक्षा 10 की श्रेया ;96ण्4ःद्ध को गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट और 2100/- की नकद राशि प्रदान की गयी। वही कक्षा 10 के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 45 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट तथा कक्षा 12 के 90 प्रतिशत से अधिक 29 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त यू0पी बोर्ड के विद्यार्थियों में के0एल0 जनता इण्टर काॅलेज से कक्षा 12 के मोहित कुमार ;87ण्4ःद्ध और श्री राम किशन इण्टर काॅलेज से कक्षा 10 के पवन यादव ;90ण्5ःद्ध को गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट और 2100/- की नकद राशि प्रदान की गयी।
प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा (द दून वैली पब्लिक स्कूल), प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा (के0एल0 जनता इण्टर कालिज) व प्रधानाचार्य श्री अरूण कुमार गोयल (श्रीराम किशन इण्टर कालिज) को गुरू शिष्य एवार्ड से सम्मानित किया गया।
बेस्ट टीचर एवार्ड सुश्री पूनम यादव (प्राथमिक विद्यालय जड़ोदा जट), श्री योगेन्द्र मलिक (प्राथमिक विद्यालय घलौली), सुश्री जेबा (प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर), श्री वरूण कुमार (प्राथमिक विद्यालय मेहतोली) सुश्री उज़मा प्रवीन (प्राथमिक विद्यालय मकबरा) सुश्री ऋतु शर्मा (प्राथमिक विद्यालय दुःगचड़ी) सुश्री मंजुल (प्राथमिक विद्यालय अमरपुर नेन) सुश्री निधी सिघवाल (उच्च प्राथमिक विद्यालय घलौली) श्री दीपक त्यागी (उच्च प्राथमिक विद्यालय दिवालेहड़ी) श्री संजीव कुमार सिंह (प्राथमिक विद्यालय दुःगचड़ी) मोहम्मद वजाहत शाह (पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिगड़ी) सुश्री वंदना मलिक (पूर्व माध्यमिक विद्यालय) को प्रदान किया गया।
इसके साथ ही महिलाओं के उत्थान एवं स्वावलम्बन के लिये कार्यरत एन0जी0ओ श्दीवाश्दून इंडिपेंडे़ंट वुमन एसोसियेशनद्ध के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्तकर रही महिलाआंे व युवतियों को प्रोत्साहन हेतु सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में मन (MUN) ‘‘माॅडल यूनाइटेड नेशन’’ के प्रतिभागियों को सम्मानित कर किया गया । जिसमें भारत, हर्ष, श्रेया, इशिका, लायबा मिर्जा (दून वैली) रोनक (स्काटिश इण्टरनेशनल), अली काजमी (पाइन वुड) को बेस्ट स्पीकर व राघव, खुशी, युवराज, जु़हा, वैष्णवी (दून वैली) व यतिन गर्ग (स्काटिश इण्टरनेशनल) को बेस्ट डेलीगेट्स एवार्ड दिया गया।
बेस्ट पोजिशन पेपर में अक्षत त्यागी(यू0एन0एस0सी), सोफिया व प्रियांश (यू0एन0सी0एस0डब्लू) विशाखा (यू0एन0एच0आर0सी) हार्दिक (ई0सी0ओ0एस0ओ0सी) तथा श्रेया (सी0डी0) को पुरस्कृत किया गया। मन (MUN) ‘‘माॅडल यूनाइटेड नेशन’’ कमेटियों में बेस्ट प्रेसीडेंट अविनाश अरोड़ा को व बेस्ट वाईस प्रेजीडेंस उद्धव त्यागी व आर्यन गर्ग को चुना गया।
बेस्ट कमेटी की ट्राॅफी सिटीजन डायलाॅग को दी गयी। बेस्ट इचांर्ज में श्री ज्ञानेन्द्र व श्री गौरव मेहता रहे।
कार्यक्रम के अन्तिम चरण में सृजन में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को उनकी कला कृतियों के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। देश के विभिन्न प्रदेशों से आये कलाकारों को भी उनकी कृतियों के लिए सम्मानित किया गया।
अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दून वैली जैसे उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान में बच्चों को पढ़ाना हर अभिभावक का सपना है, ऐसे में विद्यालय की यह अनूठी पहल सभी के लिए वरदान स्वरूप है।
चेयरमैन श्री राज किशोर गुप्ता जी व विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी ने कहा कि स्कूल का प्रथम कत्र्तव्य विद्यार्थियों एवं प्रतिभाओं का विकास करना होता है जिसके लिए आज के युग में किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान देना भी आवश्यक है, इसलिए इस आयोजन में शिक्षा, कला, साहित्य, संस्कृति ज्ञान आदि से सम्बन्धित सभी पक्षों को पूरी प्राथमिकता से स्थान दिया गया है। विद्यार्थियों का चहुँमुखी विकास एवं उन्हें देश का भविष्य निर्माता बनाने तथा समाज की पिछड़ी एवं साधन विहीन युवतियों व महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने का जो सपना स्व0 श्री हर्ष कुमार सिंघल जी ने देखा था वह साकार रूप लेता प्रतीत हो रहा है।