News & Reflection
Home / News & Reflection / दून वैली माॅडल यूनाईटेड नेशन व अन्तर्राष्ट्रीय कला महोत्सव सृजन का शुभारंभ
Notices
25, Nov 2018
रेलवे रोड स्थित दून वैली पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वृहद कार्यक्रमों की श्रृँखलाओं में आज 24 नवम्बर 2018 को द दून वैली पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मन (MUN) ‘‘माॅडल यूनाइटेड नेशन’’ व ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय कला महोत्सव सृजन’’ का उद्घाटन कमिश्नर सहारनपुर श्री चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी जी तथा डी0आई0जी0 सहारनपुर श्री शरद सचान जी के करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। विद्यालय के फाउंडर स्व0 श्री हर्ष सिंघल जी को पुष्पाजंलि देने के उपरान्त रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिनका आरंभ गणेश वंदना से हुआ। ओजस्वी व प्रेरक देश भक्ति गीतों के साथ ही ज्वलंत मुद्दो को दर्शाती नृत्य नाटिका तथा नन्हे मुन्नों द्वारा प्रस्तुत कव्वाली का आयोजन दर्शनीय व सराहनीय था।
मन (MUN) ‘‘माॅडल यूनाइटेड नेशन’’ इस कार्यक्रम में आस-पास के जिलों मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर व बिजनौर के विभिन्न स्कूलों ने भी अपने विद्यार्थियों की टीमों के साथ प्रतिभाग किया। इस शिक्षाप्रद कार्यक्रम के बारे में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देश का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता, देश-विदेश की विभिन्न समस्याओं की गम्भीर जानकारी एवं तर्क शक्ति का विकास करना है। संयुक्त राष्ट्र संघ की तर्ज पर पाँच कमेटियोंः- यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल, यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राईट्स काउंसिल, यूनाइटेड नेशन कमीशन आॅफ सिक्योरिटी वुमन, यूनाइटेड नेशन इकानामिक एण्ड सोशल कांउसिल तथा सिटीजन डायलाॅग का गठन किया गया, इन कमेटियों के अन्र्तगत विभिन्न उपविषय रहे जिनमें अंतर्राष्ट्रीय आंतकवाद, इजरायल, फिलीस्तीन, कानफ्लिक्ट, जेंडर डिस्पेरिटी, सपोर्ट एंड सस्टेनेबल, डेवलमंेट आॅफ एजिंग पाॅपुलेशन, वाटर क्राइसिस व रिजवेर्शन आदि विषयों पर विद्यार्थियों द्वारा अपने अपने विचार प्रस्तुत किये गए। विभिन्न विषयों पर सभी छात्रों ने स्पीच दी एवं कक्ष में उपस्थित छात्रों ने विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए स्पीच से सम्बन्धित प्रश्न पूछे। प्रेजिडेन्ट की भूमिका निभाते हुए छात्रों ने मानो प्रत्यक्ष संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रतिनिधित्व किया।
वही ‘‘सृजन’’ में कलाकारों ने ज्वलंत विषयों पर अपनी तूलिका के माध्यम से रंग बिखेरे। स्कूल के डाॅयरेक्टर श्री अनुराग सिंघल के अनुसार चित्रकला के विकास हेतु प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी 21 प्रदेशों के लगभग 40 नामचीन कलाकारों के साथ विद्यालय के उभरते कलाकारों ने भी अन्तर्राष्ट्रीय कला उत्सव सृजन को अपनी तूलिका एवं भावों से सरोबार कर दिया। छात्रों को विभिन्न विषयों का गहन व गूढ़ संदेश देती उनकी कलाकृतियाँ विद्यालय प्रांगण को एक कला दीर्घा का रूप देती प्रतीत हो रही थी। उपस्थित कलाकारों ने छात्रों को कला की बारीकियाँ समझाई तथा नवीन सृजन की ओर प्रेरित किया। कलाकारों के साथ ही शिल्पकारों ने भी अपनी कलाओं का प्रदर्शन जैसे बाॅस की बुनाई, क्ले माॅडलिंग व पेपर मेशी आदि प्रस्तुत कर सभी को इन लोक कलाओं से परिचित करवाया।
विद्यालय के चेयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता जी ने कहा कि वैश्वीकरण के इस युग में विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य से परिचित कराना अनिवार्य है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतू इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस प्रकार के ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी होता रहेगा।