Opening Hours

  • Monday08 A.M. - 05 P.M.
  • Tuesday08 A.M. - 05 P.M.
  • Wednesday08 A.M. - 05 P.M.
  • Thrusday08 A.M. - 05 P.M.
  • Friday08 A.M. - 05 P.M.
  • Saturday08 A.M. - 05 P.M.
  • SundayClosed

News & Reflection

Notices

 दून वैली में आयोजित प्रदर्शनी ‘‘स्पैक्ट्रम’’ में छात्रों ने प्रदर्शित किये क्रियात्मक माडल
29, Oct 2018

रेलवे रोड स्थित ‘‘द दून वैली पब्लिक स्कूल’’ द्वारा आयोजित वृहद प्रदर्शनी ‘‘स्पैक्ट्रम’’ में विद्यालय के कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय अपने - अपने  क्रियात्मक माडलों से कराया।

विशाल प्रर्दशनी का शुभारंभ नगर विधायक श्री ब्रजेश कुमार सिंह जी, एस0पी0आर0ए0 श्री विद्या सागर मिश्रा जी, एस0डी0एम0 श्रीमती ऋतु पुनिया जी, ए0बी0एस0ए डा0 प्रभात कुमार जी व देवबन्द चेयरमैन पुत्र श्री जमालुदीन अन्सारी जी द्वारा फीता काट कर, दीप प्रज्ज्वलन कर तथा विद्यालय के संस्थापक स्व0 श्री हर्ष सिंघल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रमुख स्थानों पर भारत की महान् विभूतियों सचिन तेन्दुलकर, कल्पना चावला, नेहरु जी, गांधी जी इत्यादि की वेशभूषा में सजे विद्यार्थी स्कूल के वातावरण की शोभा बढ़ा रहे थे। नव दुर्गा के रूप में विराजमान नौ दैवियाँ अत्यन्त आकर्षक लग रही थी। विद्यालय के सभी विषयों जैसे विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, कला इत्यादि के विभागों द्वारा अपने - अपने उच्च कोटि के क्रियात्मक माडलो को प्रदर्शित किया गया। 

सभी माडल एक से बढ़कर एक अद्भुत, आकर्षक एवं नेक्स जेनरेशन के लिये प्रस्तुत किये गये। कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों द्वारा प्रस्तुत बिजली की उत्पादकता बढ़ाने और सरल प्रकार से ऊर्जा उत्पन्न करने, पानी का सदुपयोग और छात्रों द्वारा भारत की धरोहरांे पर आधारित माडलों की भूरि-भूरि प्रशंसा प्राप्त कर रहे छात्रों का उत्साह देखने लायक था। 

इलेक्ट्रिक चेयर, सिक्योरिटी, सिस्टम, हाइड्रोलिक ब्रिज, रोबोटिक कार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन, पेट्रोलियम रिफाईनरी इत्यादि क्रियात्मक माडल दर्शनीय थे। विभिन्न राज्यों की वेशभूषा, खानपान, नृत्य, हिन्दी अग्रेंजी नाटिकाएं, एबेकस व वैदिक मैथ्स, इत्यादि से परिपूर्ण इस सम्मूर्ण समारोह से दून वैली स्कूल के विद्यार्थियों का बौद्धिक स्तर, अनुशासन एवं कलात्मक अभिरुचि का सहज ही अनुमान लगया जा सकता था कि स्कूल का शैक्षिणक स्तर कितना उच्चकोटि का होगा। इस अवसर पर स्कूल के सभागार में राम लीला का शानदार मंचन प्रस्तुत किया, जिसमें धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर, दशरथ कैकेयी संवाद, सीता हरण, राम - रावण युद्ध इत्यादि की प्रस्तुति अत्यन्त भाव पूर्ण और आकर्षक रूप से प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम का समापन नगर विधायक श्री ब्रजेश सिंह जी ने रावण दहन कर किया। 

कार्यक्रम में नगर श्री ब्रजेश कुमार सिंह जी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के कार्यप्रणाली की व विद्यार्थियों की क्रियात्मक शैली की प्रशंसा की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि दून वैली स्कूल नगर ही नही जिले को भी गौरवान्वित कर रहा है। एस0डी0एम0 श्रीमती ऋतु पुनिया जी ने कहा कि छात्रों की शिक्षा एवं भविष्य के लिये किए गए विद्यालय के प्रयास सराहनीय व सार्थक है। 

एस0पी0आर0ए0 श्री विद्या सागर मिश्रा जी ने छात्रों एवं अध्यापकों के प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया और विद्यालय द्वारा शिक्षा एवं छात्रों के हित में नित नये प्रयास करने के लिये विद्यालय की प्रशंसा की। 

चेयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता जी व प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा  जी ने कहा कि हमारा विद्यालय प्रत्येक पग पर सबसे अनूठा व अलग कार्य करने हेतु सदैव अग्रणी रहा है। आज स्पैक्ट्रम के माध्यम से छात्रों ने अपनी कार्यकुशलता व रचनात्मकता का जो परिचय दिया है उसमें हमारे छात्रों की कठिन मेहनत व दिन-रात का संघर्ष समाहित है। उन्हें दिशा निर्देश देने में उनके अध्यापकों व अभिभावकों का सहयोग अविस्मरणीय है। 

कार्यक्रम में पधारे विभिन्न अतिथि व अभिभावक छात्रों की प्रतिभा, लगन व अनुशासन देख कर अचंभित थे।